कमला नेहरू भवन पर सेमिनार का किया गया आयोजन

0 minutes, 0 seconds Read

जवाहरलाल नेहरू की 130 वीं जयंती के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया तथा संचालन महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील पाठक ने किया । सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में साकेत महाविद्यालय के प्रोफेसर अशोक मिश्रा व विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर कमलेश यादव उपस्थित रहे। सेमिनार में उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए प्रोफेसर अशोक मिश्रा ने कहा पंडित नेहरू की दूरदर्शिता तथा उनके द्वारा किए गए कार्य के बदौलत आज भारत देश विश्व में अपना अलग मुकाम बनाने में सफल हुआ है ।उन्होंने कहा उन्हीं की दूरदर्शिता के कारण आज देश में बड़ी बड़ी रेलवे लाइन,विद्युत के कारखाने तथा बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां जिसमें लोगों को रोजगार मिला ।बड़ी-बड़ी नहरों का निर्माण कर किसानों को मजबूती दिलाई। आज देश उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद कर उनको नमन कर रहा है एवं उनके बताए रास्ते पर चलने के लिए कृतसंकल्प है । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉक्टर कमलेश यादव ने कहा देश के जितने भी विकास आज भारत देश की धरती पर साकार है उसमें पंडित जवाहरलाल नेहरू के द्वारा स्वयं निष्पादित किए गए हैं, और उनकी उनकी सोच भारत देश को एक समग्र एवं मजबूत राष्ट्र स्थापित करने की रही है । जिसे उन्होंने अपने जीवन काल में ही साकार करने का काम किया है ।हम ऐसे महान पुरुष के बताए हुए रास्ते पर चलकर अपने तथा अपने देश का विकास सुनिश्चित कर सकते हैं। इस अवसर पर कांग्रेसी नेताओं के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *