यूपी सरकार मदरसों को मॉडर्न बनाने लिए कोशिश कर रही है ताकि मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे समाज से जुड़ सके.इसके लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है जिससे मदरसों को फायदा हो सके इसी क्रम में मदरसा में एनसीसी और एनएसएस का प्रशिक्षण शुरू किए जाने की कवायद चल रही है. मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार राघवेन्द्र सिंह ने बुधवार को बताया कि मदरसा में पढ़ने वाले छात्रों को आधुनिकता की ओर अग्रसर करके छात्र-छात्राओं में भाईचारा, अनुशासन, धर्म निरपेक्षता, निस्वार्थ सेवा का भाव जागृत करने के लिए अब राष्ट्रीय कैडेट कोर व राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रशिक्षण दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने सभी मदरसों को इसके निर्देश भेज दिए हैं. राघवेन्द्र सिंह, “एनसीसी का लक्ष्य होता है कि देश की रक्षा के लिए सभी को अग्रसर करें. मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों को भारतीय सेना में करियर बनाने का मौका भी मिलेगा. इसके अलावा उन्हें शिक्षा के अलावा देश सेवा में तत्पर रहने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सिंह ने बताया कि बोर्ड यह भी देखेगा कि उसके निर्देशों का पालन कितने मदरसों ने किया है.”