भाभी से अवैध संबंध के चलते भाई ने ही अपने भाई की गला रेत कर हत्या कर दी। दरअसल 2 नवंबर को शादियाबाद थाना इलाके के रामपुर जीवन मे सुभाष राम नाम के शख्स की गला रेत कर हत्या की गई थी। हत्या के मामले में शामिल मृतक की पत्नी, भाई और गांव के ही रहने वाले रामजीवन उर्फ टेम्पों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल भी बरामद किया है। जिसका खुलासा पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस कर की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ अरबिंद चतुवेर्दी ने बताया कि 2 नवंबर को शादियाबाद थाना इलाके रामपुर जीवन निवासी सुभाष राम की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। मामले में मृतक सुभाष राम के भाई दिनेश ने गांव के प्रधान और उनके पुत्र के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रधान और उनके पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पुख्ता साक्ष्य नहीं मिलने के कारण पुलिस मामले का सही खुलासा करने के लिए और साक्ष्य जुटाने में जुट गई। जिसके चलते पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया है।