कायस्थ यूथ फेडरेशन के तत्वाधान में आज पला रोड स्थित वास ने गेस्ट हाउस में कायस्थ युवक-युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन एवं कायस्थ युवा मेला का आयोजन किया गया जिसमें की मुख्य अतिथि के तौर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज सक्सेना एवं कायस्थ यूथ फेडरेशन की संयोजिका मोनिका निगम उपस्थित रहे कार्यक्रम में कायस्थ विवाह पत्रिका का विमोचन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज सक्सेना क्राइस्ट यूथ फेडरेशन की राष्ट्रीय संयोजक का मोनिका निगम के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया यह है अलीगढ़ में पॉल पहला मौका था के कायस्थ समाज का युवक-युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन कराया गया