आगरा के कोर्ट में सांसद डॉ राम शंकर कठेरिया ने किया सरेंडर

0 minutes, 0 seconds Read

आगरा के कोर्ट में सांसद डॉ राम शंकर कठेरिया ने सरेंडर कर दिया। उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे। बुधवार सुबह इटावा से सांसद व एससी आयोग के अध्यक्ष डॉ राम शंकर कठेरिया ने कोर्ट में सरेंडर किया। उनके खिलाफ साल 2010 में जीआरपी आगरा कैंट में मुकदमा दर्ज हुआ था। कोर्ट में सुनवाई चल रही ​थी लेकिन वो हाजिर नहीं हो रहे थे। यही वजह रही कि कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किए थे इससे पहले आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल और एत्मादपुर के विधायक राम प्रताप सिंह चौहान ने भी कोर्ट में सरेंडर किया था। वहीं इन दोनों को जमानत मिल गई थी। उन पर भी 2016 में एत्मादपुर में नरोत्तम सिंह बघेल से मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसमें सांसद एसपी सिंह बघेल, एत्मादपुर से विधायक राम प्रताप सिंह सहित 11 को नामजद किया गया था। आगरा के सांसद एस पी सिंह बघेल गडरिया पाल बघेल जाति से हैं, जबकि उन्होंने धनगर जाति के नाम से एससी का सर्टिफिकेट लगाकर चुनाव लड़ा है। याचिका में उनके एससी सर्टिफिकेट के भी निर्धारित प्रारूप में नहीं होने का आरोप लगाया गया है। धनगर जाति एससी की लिस्ट यानि प्रेजिडेंशल लिस्ट में भी शामिल नहीं है। प्रेजिडेंशल लिस्ट में धनगड़ जाति शामिल है। बीजेपी सांसद एसपी सिंह बघेल के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़े पीस पार्टी उम्मीदवार राम जी लाल विद्यार्थी ने चुनाव याचिका दाखिल कर उनके निर्वाचन को चुनौती दी है। जिसको लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *