श्री गुरु नानक देव जी के 550 प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा के आगे आगे पुष्प की वर्षा पूरी शोभायात्रा रास्ते पर होती रही एवं नगर निगम के टैंकर से धुलाई वार्षिक समुदाय की महिलाएं और बच्चे सफाई करते नजर आए एवं छोटे-छोटे बच्चे घोड़े पर सवार एवं पाइप बैंड वा भांगड़ा डीजे की धुन पर महिलाएं संकीर्तन करती हुई शोभायात्रा में भजन गाती रही शोभायात्रा में सभी समुदाय के लोग लोगों ने शामिल होकर एकता का परिचय दिया यह विशाल शोभायात्रा शहर के जमुनिया बाग स्थित गुरुद्वारा से निकलकर चौक मोती बाग पहुंचने पर मोती बाग परिवार की ओर से श्री 9 दिवसीय शोभा यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया एवं कॉफी बिस्किट लड्डू कोल्डिंग का प्रसाद वितरण किया गया सरदार हरजीत सिंह सोनू ने बताया विगत 6 वर्षों से लगातार हम सभी सेवा देते चले आ रहे हैं सेवा देने वालों में जितेंद्र आनंद संजय संजीव पांडे विक्रम सिंह सुरेंद्र पाल सिंह रहे इसी कड़ी में शोभा यात्रा आगे के लिए रवाना हुई जोकि सुभाष नगर फतेहगंज कसाईबाड़ा ऋषि टोला खिड़की अली बेग रोड होते हुए रिकाबगंज चौराहे पर सिख समुदाय के लोगों ने करतब दिखाए शोभा यात्रा रिकाबगंज से होते हुए फल मंडी चौक घंटाघर होते हुए जमुनिया बाग गुरुद्वारा पहुंचकर समापन हुआ गंगा जमुनी को बनाए रखते हुए गोंडा नवाबगंज से आए हुए सैयद मोहम्मद सफीक जुबान भाई नवाब अपनी गाड़ी से आगे आगे चलते नजर आए जो एक मिसाल पेश किया जसवीर सिंह सरदार ने बताया यह शोभायात्रा गुरु नानक देव जी के विचारों को दर्शाते हुए एकता का प्रतीक एवं उनके जन्म दिवस के अवसर यह विशाल शोभा यात्रा निकाली गई शोभायात्रा में सिख समुदाय के महिलाएं बच्चे बुजुर्ग युवाओं के साथ-साथ सभी धर्मों के लोग शामिल हुए