हिंदू मुस्लिम समुदाय के पदाधिकारियों के साथ एसपी व डीएम ने की बैठक

0 minutes, 0 seconds Read

गोंडा जिले से जहां पर जिला अधिकारी कार्यालय पर समाजिक संगठन एक बैठक आयोजित की गई अयोध्या मामले के संभावित फैसले को लेकर बैठक में डीएम व एसपी ने सचेत करते हुए कहा अगर किसी ने सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की तो उसपर रासुका लगाया जाएगा।शोसल मीडिया पर नजर बनाये रखने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कलेक्ट्रेट सभागार में दोनों समुदाय के पदाधिकारियों व संभ्रान्ति लोगों के साथ बैठक में डीएम व एसपी ने कहा सर्वोच्च न्यायालय का जो भी फैसला आये उसका सहर्ष स्वागत करते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग प्रदान करें।शोसल मीडिया पर कोई भी भड़काऊ पोस्ट न डालें,अगर कोई शोसल मीडिया पर ऐसे पोस्ट डालता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए रासुका जैसे कानून लगाए जा सकते हैं। एसपी आरके नैय्यर ने कहा अगर किसी को कहीं ऐसे व्यक्ति या पोस्ट दिखाई दें तो ततकाल 112 या मेरे सीयूजी नंबर पर सूचित करें।इसके लिए दोनों समुदायों के मोबाइल नंबर लेकर व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सूचनाओं के आदान प्रदान में आसानी के लिए निर्देश भी दिए।वहीं दोनो समुदायों के पदाधिकारियों ने शांति व्यवस्था बनाये रखने में पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। बैठक में डीएम नितिन बंसल,एसपी आरके नैयर,एडीएम रत्नाकर मिश्रा, एएसपी महेंद्र कुमार सहित दोनो समुदायों के पदाधिकारीगण,सभासदगण व अन्य मौजूद रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *