विभिन्न जनपदों में शासन द्वारा खबर लिखने अथवा दिखाने पर उत्पीड़न ,देश के अन्य राज्यों की तरह पत्रकार सुरक्षा कानून बनाये जाने की मांग,देश के विभिन्न राज्यों की ही तरह 60 वर्ष के ऊपर वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन योजना के तहत 15 हजार रूपए प्रतिमाह पेंशन,प्रदेश के विभिन्न जनपदों में रियायती दर पर भूखण्ड/भवन उपलब्ध कराना और राज्य मुख्यालय की तरह विभिन्न जनपदों में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने समेत पत्रकारों पर दर्ज हुए मुकदमे की उच्चस्तरीय जांच कराकर मामले को निस्तारित करने की मांग भी की गई। शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष रतन दीक्षित, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष संतोष यादव,एन यू जे आई सदस्य अनिल अग्रवाल, संरक्षक मण्डल के प्रमोद गोस्वामी, अजय कुमार,शिव मनोहर पाण्डेय, सर्वेश सिंह, संगठन मंत्री सन्तोष भगवन,वाराणसी इकाई के महामंत्री अरविंद जी,चन्दौली जिलाध्यक्ष दीपक सिंह,सुल्तानपुर इकाई के जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी उपाध्यक्ष अनुराग द्विवेदी, मनोज शर्मा,निसार अहमद ,महामंत्री इन्द्रनारायण तिवारी, कोषाध्यक्ष श्याम चंद्र श्रीवास्तव,सुधा सिंह,महेश नारायण द्विवेदी, घनश्याम मिश्रा, दीपक श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, गंगा यादव,राकेश तिवारी, पंकज पाण्डेय, बृजेश श्रीवास्तव ,विजय गिरि, दुर्गेश तिवारी, डॉ धर्मेन्द्र कुमार तिवारी, महेश चंद्र, इंद्र बहादुर सिंह समेत उपजा के सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे। प्रतिकूल मौसम में भी अडिग व लक्ष्य तक पहुंचने वाले पत्रकारो का प्रान्तीय अध्यक्ष रतन दीक्षित ने अभिवादन किया। इन्होंने कहा कि हम सब कठिन परिस्थितियों में दूर दूर से आकर हमारे साथियों ने यह साबित कर दिखाया है कि हम कभी भी सही राह में चलने से पीछे नही रहेंगे।
https://youtu.be/JUMW56SNBAc
लखनऊ : यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने किया शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन
लखनऊ : प्रदेश के सबसे बड़े पत्रकार हितों के संगठन उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा के प्रदेश कार्यकारिणी व जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों की ओर से लखनऊ के हजरतगंज स्थित अम्बेडकर पार्क में शांतिपूर्ण धरने का आयोजन कर ज्ञापन सौंपा गया। पत्रकारों पर हो रहे आये दिनों हमले व निष्पक्ष खबरों के प्रकाशन पर दर्ज हो रहे एफ आई आर के साथ पत्रकार हितों के तमाम बिंदु भी शामिल रहा।