आजमगढ़ पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर आनलाइन शाँपिंग करने वाले गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है जबकि दूसरे सदस्य व पुलिस के बर्खास्त सिपाही की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक नयी स्पलिट एसी व इन्वर्टर ट्युबुलर बैट्री को बरामद किया है जो किसी अन्य के एटीएम कार्ड को बदल कर स्वैपिंग कर व ऑनलाइन शोपिंग से खरीदा गया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने एक ऐसे व्यक्ति का कार्ड बदल लिया जो जम्मू कश्मीर में रह रहा था। उसके खाते से रुपये निकल रहे थे लेकिन वहां एसएमएस काम नहीं करने के चलते उसे सूचना नहीं मिली। 3 लाख 30 हज़ार रुपये की शॉपिंग हुई। जब जानकारी हुई तो बैंक व पुलिस को सूचना दी। एटीएम बूथ से सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान हुई। एसपी ने बताया कि श्याम प्यारे पुत्र हरिहर ग्राम कन्धरापुर थाना कन्धरापुर ने थाना को सूचना दिया कि उसके लड़के अमित कुमार के एटीएम कार्ड से 17 अगस्त 19 को रुपये निकाले गए। वह यूनियन बैक कन्धरापुर पैसा निकालने गया था जहा पर उसके पीछे एक लड़का खड़ा था जिसने धोखाधड़ी कर एटीएम कार्ड बदल लिया तथा आनलाइन शाँपिंग कर तीन लाख तीस हजार रूपये की खरीददारी कर लिया इस सूचना पर धारा 419, 420 भादवि थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ पर पंजीकृत हुआ इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक आजमगढ द्वारा शीघ्र घटना से सम्बन्धित अभियुक्तो की गिरफ्तारी व रूपये की बरामदगी के निर्देश दिये गये थे। मुखबीर से सूचना मिली कि अभियुक्त अमित कुमार यादव पुत्र स्व0 गिरीशचन्द्र यादव नि0 मानीकपुर पोस्ट अजमतगढ़ थाना जीयनपुर अपने घर पर मौजूद है। अमित यादव उपरोक्त को उसके घर से पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर बताया कि अपने दोस्त राकेश यादव पुत्र योगेन्द्र यादव नि0 समरुआ चकरा थाना हलधरपुर जनपद मऊ के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।