जिले में तीन तलाक का दूसरा मामला, पुलिस ने पति के विरुद्घ दर्ज की एफआईआर

0 minutes, 0 seconds Read

तीन तलाक पर सख्त कानून बन जाने के बाबजूद भी इस तरह की घटनाओं पर लगाम नहीं लग रही है। एक शादीशुदा मुस्लिम महिला को तीन तलाक की जिल्लत झेलनी पड़ी। उसके पति ने तलाक तलाक तलाक कहा और उसे छोड़ कर चला गया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।  कस्बे कोंच के नया पटेल नगर निवासी महिला सबीना की शादी नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सिवनी खुर्द निवासी मुमताज के साथ बाइस साल पहले हुई थी और मुमताज से सबीना के चार बच्चे भी हैं जिनमें एक बेटा तथा तीन बेटियां हैं। सबीना ने सोमवार को कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका पति आए दिन शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता रहता था जिससे आजिज आकर वह पिछले चार साल से अपने मायके में रहती है और उसके बच्चे भी उसके साथ रहते हैं। उसने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा व सीआरपीसी की धारा 125 के तहत एक वाद न्यायालय में विचाराधीन है। सोमवार को सुबह दस बजे जब वह अपने बच्चों के साथ घर में थी तभी उसका पति मुमताज आया और कहने लगा कि उसने जो मुकदमे उसके खिलाफ कोर्ट में डाल रखे हैं उन्हें बापिस ले। जब उसने मुकदमे बापिस लेने से मना कर दिया तो गुस्से में आकर उसने कहा कि वह उसे तलाक दे रहा है और दूसरी शादी करेगा। इस प्रकार उसने तलाक तलाक तलाक कहा और छोड़ कर चला गया। कोतवाल ललितेश नारायण त्रिपाठी ने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए मुमताज पुत्र सबदल निवासी सिवनी खुर्द के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। रिपोर्ट-हरिमोहन याज्ञिक.जालौन,यूपी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *