” कब मिलेगा जिले की जनता को रेलवे फाटक से निजात”

0 minutes, 3 seconds Read

यूपी के मऊ जिले के कोतवाली क्षेत्र में बना रेलवे फाटक दसको से आम जनता के लिए किसी मुसीबत से कम नही है । चुनाव के दौरान यह नेताओ के लिए चुनावी मुद्दा भी रहा है । जिस चुनाव के दौरान नेता जिले के जनता से वादा तो करता है सरकार बनी तो जिले के जनता को इस रेलवे फाटक पर अन्डर ब्रिज या फिर वोवर ब्रिज बनेगा । जिले की परेशान जनता अब नेताओ को जुमलेबाज और धोखेबाज से नवाजना शुरु कर दिया है । वही बीजेपी नेता अभी इसको बनवाने का बात करते है । जिले का यह रेववे फाटक 24 घन्टे दर्जनो बार बन्द होता है । जिससे जिले की जनता वर्षो से माँग करती चली आ रही है यहा पर अन्डर ब्रिज या वोवर ब्रिज का निर्माण हो सके । जिले की जनता की माँग को जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने जायज बताते हुए कहा कि रेलवे फाटक की समस्या को दूर करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से पूरी कार्रवाई को शासन स्तर पर भेज दिया गया है । बता दे कि यह रेलवे फाटक संख्या 0/B नगर को दो हिस्सों में बांटता है. यहां से लगभग 55 से 60 ट्रेनें गुजरती हैं. यहां ट्रेन पास कराने के लिए फाटक बंद करना पड़ता था. इससे भयंकर जाम लग जाता है. जिले के इस रेलवे फाटक को हटाने की मांग वर्षों से होती आ रही है. यह 0/B फाटक चुनाव के समय राजनीतिक दलों का प्रमुख मुद्दा बन जाता है. राजनीतिक दलों में इस मुद्दे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो जाता है. रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज बनाने की मांग.नगर के बीचों-बीच स्टेशन से लगभग सौ मीटर की दूरी पर बना रेलवे फाटक संख्या 0/B नगर को दो हिस्सों में बांटता है. बलिया और गोरखपुर की ओर से आने वाली ट्रेनें मऊ स्टेशन से होकर आजमगढ़ या औंड़िहार-वाराणसी रूट पर जाती हैं. 24 घंटों में लगभग अप-डाउन को 55 से 60 ट्रेनें इस रूट से गुजरती हैं. ट्रेन क्रॉस कराने के लिए फाटक बंद रखने में प्रति ट्रेन लगा समय यदि आठ मिनट भी मान लिया जाए तो 24 घंटों में कुल 440 मिनट या उससे भी अधिक समय तक यह फाटक बंद रहता है. इसकी वजह से फाटक की दोनों तरफ भयंकर जाम लग जाता है. जैसे ही फाटक खुलता है वैसे ही सैकड़ों वाहनों का आमने-सामने से आना-जाना जारी हो जाता है, जिससे कई बार एक्सीडेंट भी हो जाता है.दोनों तरफ स्थित है महत्वपूर्ण शहर का हिस्सा है। निरीक्षण भवन के पास बने इस फाटक के एक तरफ आजमगढ़ मोड़ से पहले जिले के डिग्री कॉलेज, रेलवे स्टेशन, रोडवेज, महिला जिला अस्पताल है. वहीं आजमगढ़ मोड़ से आगे प्रमुख निजी अस्पताल, स्टेट बैंक, जिला अस्पताल, कलेक्ट्रेट आदि स्थित हैं. फाटक की दूसरी तरफ सिन्धी कॉलोनी, सदर चौक, मिर्जाहादीपुरा, नगर पालिका है. वहीं सड़क ढेकुलियाघाट पुल होते हुए नगर से बाहर कोपागंज और बलिया की ओर जाती है. ऐसे में रेलवे फाटक से होकर प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवागमन होता है.इसे भी पढ़ें:- गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे ने की जल संरक्षण की बेहतरीन पहल रेलवे फाटक से होकर गुजरने में सबसे बड़ी समस्या स्कूली बच्चों और एंबुलेंस को होती है. बच्चों को स्कूल पहुंचने में देर हो जाती है. कई बार जाम में फंसने से एंबुलेंस में ही मरीज को दिक्कत होती है । हाई कोर्ट के आदेश के बाद सालों से 0/B फाटक पर ओवरब्रिज की मांग होती आ रही है, जिसे चुनावों में पार्टियां मुद्दा बनाती रही हैं. रेलवे बोर्ड की ओर से वर्ष 2016-17 में ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति दी जा चुकी है. प्रदेश सरकार के स्तर पर ओवरब्रिज के लिए निर्धारित जमीन उपलब्ध कराने के मामले में लंबित होने के चलते मामला ठंडा पड़ गया. यह मामला हाईकोर्ट में गया था. इस पर कोर्ट ने 4 मई 2018 के आदेश में जिला प्रशासन और क्षेत्रीय रेलवे प्रबंधक को संयुक्त बैठक कर कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया. यह आदेश मुख्य न्यायाधीश डीबी भोसले और न्यायमूर्ति सुनीत कुमार की खंडपीठ ने देवप्रकाश राय की जनहित याचिका पर दिया था. इसके बाद 24 मई 2018 को जिला प्रशासन द्वारा उत्तर प्रदेश सेतु निगम द्वारा बनाए गए ओवरब्रिज निर्माण के नक्शे के अनुसार जमीन की नापी की गई. 27 जून 2018 को डीएम कैंप कार्यालय पर रेलवे, पीडब्ल्यूडी सहित सभी विभागों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में डीआरएम वाराणसी के साथ रेलवे के इंजीनियर भी शामिल हुए. डीआरएम के आरओबी बनाने की सहमति पर तत्कालीन जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने प्रस्ताव बनाकर 21 जुलाई 2018 को शासन (अपर मुख्य सचिव, लोनिवि) को भेजा.इसमें प्रस्तावित स्थल पर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण में लगभग 95 करोड़ रुपये की संभावित लागत बताई गई थी. जनहित याचिका दायर करने वाले रालोद महासचिव देवप्रकाश राय ने बताया कि 21 जुलाई 2018 को शासन को भेजे गए प्रस्ताव पर अब तक जवाब या अनुमति नहीं दी गई है. जब प्रदेश में सपा की सरकार थी तो भाजपा वाले कहते थे कि यूपी में हमारी सरकार नहीं है, इसलिए पुल नहीं बन पा रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *