नवोदय विद्यालय के बच्चो ने शुरू की स्ट्राइक, पेयजल की समस्या को लेकर जारी है आंदोलन, मेस में भी लगा दिया है ताला

0 minutes, 0 seconds Read

कौशाम्बी के टेवा स्थित जवाहर नवोदय स्कूल के बच्चो ने पढाई छोड़ शुक्रवार को स्ट्राइक की राह पर चल निकले है | सैकड़ो की संख्या में स्कूली बच्चो ने कालेज परिसर में ताला बंदी कर गेट पर धरना दे रहे है | उनका आरोप है कि स्कूल में पेय जल की भीषण समस्या से वह पीड़ित है इसके बाद भी प्रिंसिपल उनकी एक नहीं सुन रहे है | बार बार की शिकायतों के बाद भी समस्या का हल नहीं निकलने पर उन्होंने आंदोलन का रास्ता चुना है | वही स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि बच्चे पेयजल की समस्या को जितना बड़ा बता कर आंदोलन कर रहे है वह उतनी बड़ी नहीं है | जिसे दूर करने के लिए उनके प्रयास जारी है | इसके बाद भी बच्चे ताला बंद कर उदण्डता कर रहे है | स्टूडेंट अंकिता यादव के मुताबिक उनके स्कूल में तो बहुत साड़ी समस्या है | प्रिंसिपल सर से शिकायत करने के बाद भी समस्या दूर नहीं की जा सकी है सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है | जिससे उनका कोई काम नहीं हो सकता | बच्चो का कहना है कि उनकी समस्या का जब तक निराकरण नहीं होगा तब तक वह धरने पर बैठे रहेगे |

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *