बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत बालिकाओं को किया गया सजग, बताए टिप्स

0 minutes, 0 seconds Read

कुमैल रिज़वी, अमेठी : मुसाफिरखाना तहसील अंतर्गत गल्लामंडी में स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में सोमवार को बालिका सुरक्षा अभियान जागरूकता के तहत छात्राओं को आवश्यक जानकारी दी गई। इसके अलावा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। इस दौरान छात्राओं को शासन द्वारा संचालित महिला हेल्प लाइन 1090 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

मुसाफिरखाना थाना प्रभारी देवेश कुमार ने बताया कि जब कोई व्यक्ति आप को परेशान करे या असामाजिक कार्य के लिए तंग करे उस समय आप 1090 के अलावा स्थानीय थाने के नंबर पर भी बात कर सकते हैं, जहां आपको तुरंत सहायता उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस आप के सहयोग के साथ ही समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए संकल्पित है। कहा कि घर से विद्यालय आते-जाते समय अगर असामाजिक तत्व रोड़ा बनने का काम करते हैं तो तत्काल सूचित करें। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रद्धा सिंह ने कहा कि बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान अच्छी पहल है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हमने बालिकाओं को जागरूक किया कि किस तरह से वे पर्यावरण व खुद को सुरक्षित रखें। वहीं एसआई अरविंद शर्मा ने भी छात्राओं को सुरक्षा के नियम बताए। उन्होंने बताया कि आजकल तीन कारणों से अपराध बढ़ रहे हैं, अपराधी, शिकार और मौका। हम लोगों को कोशिश करना चाहिए कि किसी को अपराध के लिए मौका ही न दें। अगर हम मौका नहीं देंगे तो अपराध होगा। उन्होंने छात्राओं से कहा कि आप लोग सशक्त और निडर बनिए। इस दौरान भारी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *