ज़हरीले केमिकल से बन रही थी आइसक्रीम, खाद्य विभाग ने मारा छापा तो मच गया हड़कंप

0 minutes, 3 seconds Read

तक़ी मेहँदी, सुल्तानपुर : अगर आप आइसक्रीम के शौकीन हैं तो हो जाइए सावधान। आपको पता भी नहीं है कि जिस आइसक्रीम से आप अपने गले तो तर करते हैं और गर्मी से राहत तलाश करते हैं, वो दरअसल आपके लिए ज़हर है। जी हां, आज सुल्तानपुर के तहसील बल्दीराय के अरवल और तिरहुत बाज़ार में खाद्य विभाग ने छापा मारा और बड़ी संख्या में उस केमिकल को ज़ब्त किया जिससे आइसक्रीम बनाने का गोरखधंधा चल रहा था। आपको बता दें कि यहां आइसक्रीम की फैक्ट्री में खाद्य विभाग ने छापा मारा और पाया कि यहां केमिकल के ज़रिए आइसक्रीम का घोल तैयार किया जा रहा है। खाद्य विभाग के छापे से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

इसे भी पढ़ें : अखिलेश के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद मायावती ने दिया नरम लहजे में यह बड़ा बयान

http://www.abnsamachar.com/2019/06/blog-post_45.html?m=1

     
खाद्य निरीक्षक दिनेश शुक्ला ने सारा जहरीला और मक्खी युक्त रसायन को नष्ट करवा दिया और घोल के नमूने को विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेज दिया। अधिकारियों ने कहा कि इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *