पिता की विरासत पर बेटे अखिलेश यादव ने दाखिल किया नामांकन

0 minutes, 2 seconds Read
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज आजमगढ़ संसदीय सीट से सपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने आजमगढ़ पहुंचे उनके साथ बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा भी थे। इस दौरान सपा मुखिया ने कहा आज जो दूसरे चरण का मतदान चल रहा है उसने कई जगह ईवीएम खराब होने और मतदान में विलंब के कारण मतदाताओं की लंबी कतारें लग रही हैं।

 इसके लिए जिम्मेदार चुनाव आयोग है चुनाव आयोग को जल्द से जल्द इसका समाधान करना चाहिए चुनाव आयोग द्वारा  विपक्षी दलों की  वीवीपैट से मतदान कराए जाने  की मांग न माने जाने पर उन्होंने कहा कि यह सरकार और चुनाव आयोग का दायित्व है कि वह विरोधी दलों की आशंकाओं को दूर करें। उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे चरण के मतदान में वोटों की बारिश हुई है और सातवें चरण तक मतदान का प्रतिशत और बढ़ेगा जो महागठबंधन के पक्ष में रहेगा श्री यादव ने अपने खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की ओर से दिनेश लाल यादव को प्रत्याशी बनाए जाने के संबंध में कहा कि कोई भी पार्टी हमारे खिलाफ प्रत्याशी को खड़ा करेगी ही निर्विरोध तो नहीं होने देगी, भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा को अपने 5 साल के केंद्र और 2 साल के प्रदेश सरकार के कार्यों का हिसाब देना होगा, आजमगढ़ से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह समाजवादियों की धरती है और यहां जनता भारी मतदान कर जीत का आशीर्वाद देगी। Report Rakesh Verma , UP Azamgarh

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *