दिल्ली: टिक-टॉक ऐप पर रोक का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. मद्रास हाईकोर्ट के बैन के आदेश के खिलाफ ऐप निर्माता कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता की ओर से सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की तो कोर्ट ने इनकार कर दिया।
आपको बता दें कि वायरस की तरह फैले टिक टॉक ऐप पर अश्लीलता की हद पार करने को लेकर मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी जिसके बाद मद्रास HC ने टिक टोक ऐप पर रोक लगा दी है. HC ने ऐप की डाउनलोडिंग रोकने और मीडिया में ऐप से बने वीडियो का प्रसारण बंद करने का आदेश दिया था
मद्रास हाईकोर्ट के बैन के आदेश के खिलाफ ऐप निर्माता कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। जिसकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट अब 15 अप्रैल को करेगा