तक़ी मेहँदी, सुल्तानपुर: बल्दीराय तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लोहारिया में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बल्दीराय उपजिलाधिकारी प्रिया सिंह ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रयोग में लायी जाने वाली ईवीएम एवं वीवी पैट प्रथम याद्दृच्छीकरण (रैण्डमाइजेशन) के समय उपस्थित ग्रामीणों को अवगत कराया।
उपजिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों को ईवीएम व वीवीपैट का प्रिन्ट आउट निकलवाकर उपस्थित लोगो को दिखवाया। नायब तहसीलदार अमर नाथ पाल ने ईवीएम व वीवीपैट का प्रदर्शन कराते हुए बताया कि इसौली विधान सभा क्षेत्र के लिये 459 ईवीएम व वीवी पैट सम्मिलित है। इस मौके पर प्रधान शालिनी, कानूनगो घनश्याम सिंह, लेखपाल ओमप्रकाश यादव, अब्बास अली, महेश सिंह, अजय राज, रमेश यादव व उदय राज मौजूद रहे।