गाजीपुर: चुनाव आयोग के द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा कर दिया गया है उसके बाद से ही जिला प्रशासन जनपद में साफ सुथरा चुनाव कराने के लिए कई तरह की कार्रवाई करने में जुटी हुई है इसी के तहत इलाके में अराजकता फैलाने वाले या शांति भंग का अंदेशा होने वाले लोगों पर पुलिस के द्वारा 107/16 की कारवाई की जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है इसी प्रक्रिया के तहत मोहम्मदाबाद थाना अंतर्गत पुलिस ने गाजीपुर के पूर्व सांसद व बसपा प्रभारी अफजाल अंसारी और उनके भाई पूर्व विधायक शिवगतुल्लाअंसारी पर शांति भंग का अंदेशा के तहत पाबंद कर दिया है जब इस बारे में बसपा प्रभारी अफजाल अंसारी से जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि सरकार की नजरों में हमें इस लायक समझा गया । सरकार के पास कानूनी अधिकार है और चुनाव आयोग के पास व्यवस्था है देखा जाएगा।
आज अपने 40 साल के राजनीतिक जीवन में 8 चुनाव लड़ा हूं जीता हूं या हारा हूं लेकिन आज तक कभी पाबंद नहीं हुआ था वहीं उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ अपनी कलम से अपने ऊपर लगे हुए मुकदमे को उठाते हैं अपने को साफ धुला कहते हैं । वही जब इस मामले पर जिलाधिकारी के बालाजी से जानना चाहा उन्होंने कहा कि आप के माध्यम से सूचना मिल रही है वैसे यह प्रक्रिया के तहत ही विभिन्न धारा में पाबंद किया गया है ताकि चुनाव को सकुशल संपन्न कराई जा सकेl