शिक्षा वह धन है जिसे कोई चुरा नही सकता: मोहम्मद अकमल उर्फ़ जुगनू

0 minutes, 0 seconds Read
अम्बेडकरनगर शिक्षा वह धन है जिसे कोई चुरा नही सकता उक्त बातें मदरसा शम ए हक़ इस्लामिया रसूलपुर मुबारकपुर में आयोजित विदाई समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद हाजी मोहम्मद अकमल उर्फ जुगनू ने अपने संबोधन में व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि इल्म की बुनियाद मजबूत बनाओ ताकि उसे कोई भेद न सके ।उन्होंने समारोह में उपस्थित बच्चों की हौसला अफ़ज़ाई करते हुए कहा कि इल्म की शमा से पूरी दुनिया को रौशन कर दो और समाज मे अपनी एक पहचान छोड़ दो ।

ताकि इस दुनिया मे तुम्हारे नाम की एक अमिट साक्ष्य मौजूद हों जाये।जिसे देखकर लोग नसीहत हासिल करें। कार्यक्रम को मुख्य रूप से अब्दुल माबूद एडवोकेट , इसरार अहमद, शमशुल कमर , हाफ़िज़ बदरुददुजा, जुल्फेकार, ने सम्बोधित किया ।कार्यक्रम का संचालन मदरसे के प्रिंसिपल फ़िरोज़ अख्तर व अध्यक्षता  इमाम फ़ैज़ मोहम्मद ने किया ।इस दौरान कार्यक्रम में इरफान अहमद प्रधान, मक्की, मास्टर मेराज अहमद,मास्टर राम सुमेर,  हाफ़िज़ तमीज़ुद्दीन ,मोहम्मद शारिक, सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
मोहम्मद यूसुफ रिपोर्टर

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *