कुमैल रिज़वी, अमेठी : भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मुसाफिरखाना बसअड्डे पर राहुल गांधी का पुतला फूंका। भाजपाइयों ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि पिछले कई दिनों से राहुल गांधी पुलवामा हमले को लेकर पूरे देशभर में घूम घूम कर अनाप-शनाप बयान देकर देश की जनता को भ्रमित एवं गुमराह करने का काम कर रहे हैं, और हमारी सेना का मनोबल गिराने का काम कर रहे हैं। इसी को लेकर आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और राहुल गांधी से जवाब मांगा। इस बीच बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी देखने को मिली।
चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गयी है, और ऐसे में भाजपाईयों ने बीच सड़क पर राहुल गांधी का पुतला फूंका और ‘राहुल गांधी मुर्दाबाद’ के नारे भी लगाए। इसी पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी विरोध किया और ‘नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब पूरे देश में आचार संहिता लागू है तो ये (भाजपाई) राहुल गांधी का पुतला कैसे फूंक सकते हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासन पर भी आरोप लगाया कि कोतवाली के ठीक सामने आचार संहिता का उल्लंघन किया गया और पुलिस मूक दर्शक बनी देखती रही।