टाण्डा में मौला अली के जन्म दिवस पर मैहफिल का आयोजन किया गया

0 minutes, 1 second Read

दुनिया के सबसे पहले मनोवैज्ञानिक व मेडिकल साइंस के बारे में जानने वाले उन्होने इसलामिक किताब नैहज़ुल ब्लागा़ के ज़रिये सभी मेडिकल साइंस के बारे में बता दिया।
टाण्डा अम्बेडकरनगर टाण्डा मोहल्ला मीरानपुर वजिहुल हसन एडवोकेट/ ताज़ियादार कमेटी महासचिव रईसुल हसन के आवास पर बड़ी धुमधाम से मौला अली के जन्म दिवस पर जश्न मनाया एंव मैहफिल का आयोजन किया गया।अली इब्ने अबी तालिब (अरबी : علی ابن ابی طالب) का जन्‍म 17 मार्च 600 (13 रजब 24 हिजरी पूर्व मुसलमानों के तीर्थ स्थल काबा के अन्दर हुआ था।

 वे पैगम्बर मुहम्मद (स.) के चचाजाद भाई और दामाद थे और उनका चर्चित नाम हज़रत अली इब्ने अबु तालिब के नाम से जाने जाते है। शिया इस्लाम के अनुसार वे 632 to 661 तक पहले इमाम थे। इसके अतिरिक्‍त उन्‍हें पहला मुस्लिम वैज्ञानिक भी माना जाता है। उन्‍होंने वैज्ञानिक जानकारियों को बहुत ही रोचक ढंग से आम आदमी तक पहुँचाया उक्त मैहफिल कि नेज़ामत मौलाना सैय्यद मैहताब हुसैन बलरापुरी ने किया व महफिल में अंजुमन मीरानपुर अंजुमन सिबाहे हुसैन हयातगंज अंजुमन शिया टोला सकरावल व अंजुमन अहलेसुन्त टाण्डा के सभी मोहल्लों से आये हुए सभी मिम्बारानो ने बारी-बारी से अपने अल्फाज़ो में मौला अली के जन्म दिन पर उनकी शान में कासीदे पढ़े मैफिल का आग़ाज रात्रि नौ बजें से हुआ और रत्रि एक बजें तक उक्त मैहफिल में शिरकत किया राजा सैय्यद काज़िम रज़ा/ राजा सैय्यद परवेज़ रज़ा, सैय्यद रिज़वान हुसैन, सैय्यद दानिश मेहंदी  सरवर हुसैन, मुज्जन हुसैन, नासिर हुसैन, साजिद हुसैन,आदि अहले टाण्डा ताज़ियादार कमेटी के मिम्बरानों ने।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *