कुमैल रिज़वी, अमेठी: मोबाइल गुम या चोरी होने के बाद वापस मिलने की संभावना बेहद कम जताते हुए अक्सर लोग शिकायत कर भूल जाते हैं लेकिन अब पुलिस ने ऐसे मोबाइल तलाश कर वापस लौटाना शुरू कर दिए हैं। शहर में अलग-अलग जगहों पर महीनों पहले अपने मंहगे मोबाइल फोन खो चुके लोगों की हैंडसेट पाने की उम्मीदें पुलिस ने पूरी कर दी। सर्विलांस के जरिए खोए हुए मोबाइल बरामद कर पुलिस ने पीडि़तों को लौटाया। करीब 2 लाख 5 हज़ार रुपए के 20 मोबाइल फोन पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पीडि़तों को लौटाए गए। लोगों ने पुलिस की जमकर तारीफ की। कहा मोबाइल फोन मिलने से पुलिस पर भरोसा बढ़ गया।
दरअसल हाल के दिनों में जिन लोगों के मोबाइल फोन खोए थे, उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी। उनमें तो कई ऐसे फोन थे, जो शहर से बाहर, जिले से बाहर, और प्रदेश से बाहर गायब हुए थे। लेकिन पुलिस ने उन सभी फोन को ढूंढने के काम को चुनौती के रूप में लिया। बाकयदा सभी फोन को सर्विलांस पर लगाकर उनको लगातार ट्रेस किया जाता रहा। फिर जैसे-जैसे लोकेशन मिलती रही, उसे अपने तरीके से बरामद कर लिया। इस तरह एक-एक करके जब 20 मोबाइल फोन बरामद हो गए तो उन्हें सौंपने के लिए रविवार का दिन निर्धारित किया गया। फिर जिन-जिन लोगों के खोए मोबाइल मिले थे, उनको कॉल करके एसपी दफ्तर बुलाया गया। जब लोगों ने महीनों पहले अपने खोए हुए मोबाइल को वापस पाया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कई मोबाइल तो काफी मंहगे थे। लोगों को काफी खुशी हुई। कईयों ने कहा कि उन्होंने कानूनी प्रक्रिया के मद्देनजर पुलिस में रिपोर्ट तो दर्ज करवा दी थी, लेकिन फोन वापस मिलेगा, इसका उन्हें अंदाजा नहीं था।