जिसकी एक दुकान करतल बाजार में और दूसरी शंकर बाजार में स्थित है। आज ठेकेदार ने पुलिस अधीक्षक बांदा से अपने जान माल के रक्षा के लिए प्रार्थना पत्र दिया और बताया की अवधेश कुमार त्रिपाठी (जीतू )पुत्र ओम प्रकाश त्रिपाठी ग्राम त्रिवेणी तहसील बांदा चौकी भूरागढ़ थाना मटौध का रहने वाला है जो कि आए दिन गुंडों बदमाशों के साथ जायज और नाजायज शस्त्र डबल बैरल लाइसेंसी व 315 बोर तमंचा लेकर खुलेआम मेरी दुकान में जाकर गाली गलौज करता है और धमकी देता है मेरे ना मिलने पर दुकान के सेल्समैन को गाली गलौज करते हैं । तथा सोशल मीडिया के माध्यम से अमर्यादित कृत्य करता है, तथा मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता है यदि मेरे व मेरे परिवार के साथ कोई वारदात होती है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी अवधेश कुमार त्रिपाठी जीतू पुत्र ओम प्रकाश त्रिपाठी ग्राम त्रिवेणी की होगी। आबकारी विभाग के ठेकेदार का परिवार भारी दहशत में है तथा उनका जीना मुश्किल हो गया है । ठेकेदार को मानसिक , सामाजिक एवं आर्थिक हानि हुई है। पुलिस अधीक्षक बांदा ने मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इस मौके पर भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन दिल्ली के बांदा जनपद के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह गौतम,मुकेश निषाद (जिला संगठन सचिव), रिज़वान अली (जिला प्रमुख अल्पसंख्यक संरक्षण) राहुल अवस्थी (जिला प्रमुख कृषक संरक्षण), कुलदीप त्रिपाठी(जिला प्रमुख जनलोकसेवक) व अल्पसंख्यक संरक्षण के पदाधिकारी पीड़ित के साथ मौजूद रहे। अब देखने वाली बात यह होगी कि पीड़ित को राहत कब मिलती है।
बाँदा से इमरान खान की रिपोर्ट