कुमैल रिज़वी/राम मिश्रा, अमेठी: यूं तो उत्तर प्रदेश पुलिस अक्सर अपने कारनामों के लिए चर्चा में रहती है, लेकिन अमेठी की हाईटेक पुलिस ने इस बार ऐसा कारनामा किया है जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल, अमेठी पुलिस ने लगभग 25 साल पहले मृत हो चुकी एक महिला पर SC/ST और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जिसे सुनकर अब लोग पुलिस की इस लापरवाही की आलोचना कर रहे है ।
क्या प्रियंका गांधी काँग्रेस की नैया पार लगाएंगी? देखिए अमेठी वासियों ने क्या कहा… : https://youtu.be/-2S2n8CdU_0
25 साल पहले ही हो गयी है मारपीट की आरोपी महिला की मौत-
दरअसल ये मामला अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली अन्तर्गत गाँव पलिया पूरब का है। जहाँ की निवासी सालिया बेगम का अपने पड़ोसी निर्मला देवी से बीते 24 जनवरी को जमीनी रंजिश के चलते विवाद हो गया था। इस मामले में पुलिस ने सालिया बेगम समेत परिवार के 5 सदस्यों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। यही नहीं, पुलिस ने सालिया की सास, जिनकी मृत्यु लगभग 25 वर्ष पहले हो गयी थी उन पर भी एसएसटी और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया। जिसके बाद सालिया बेगम ने जिले के पुलिस अधिकारियों से मामले की जाँच कर उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है।
पुलिस का कहना है-
वहीं जब इस मामले को लेकर जिले के पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने जानकारी न होने की बात कही है।