टाण्डा(अम्बेडकर नगर) दुनिया और ईश्वर के दरबार मे कामयाब होने की शिक्षा देता है मदरसा। उक्त बातें टाण्डा के प्रसिद्ध समाजसेवी धर्म वीर सिंह बग्गा ने मदरसा जामिया इस्लामिया चिश्तिया मुबारकपुर के वार्षिकोत्सव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किया ।इस दौरान मदरसा के बच्चों ने मौजूदा टाण्डा व भविष्य में टाण्डा की उज्ज्वल छवि का परिदृश्य बनाकर कार्यक्रम में आये अतिथियों का दिल मोह लिया । नगर क्षेत्र टाण्डा के मोहल्ला मुबारकपुर में मदरसा जामिया इस्लामिया चिश्तिया विगत पांच वर्षों से क्षेत्र के बच्चों को महज समाजसेवा की नीयत से शिक्षा देते चले आ रहे हैं और वही बच्चों की दृढ़ शक्ति सोंच और स्वावलंबन की भावना को दिशा देने का लगातार अथक प्रयास भी कर रहे हैं। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी धर्म वीर सिंह बग्गा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे ।कार्यक्रम में इनाम इलाही और समाजसेवी युवा नेता अयाज़ अहमद उर्फ गुल्लु भी मंच की शोभा बने रहे ।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा ने कहा कि ये नन्हे मुन्ने बच्चे देश के सिपाही और भविष्य है ।कहा कि बच्चों की सोंच जो भविष्य में बेहतर और विकसित टाण्डा का सपना सजोये हुए है उसे कामयाब बनाने के लिए हमे सबसे पहले शिक्षित होना पड़ेगा । कहा कि शिक्षा वह दौलत है जिससे दुनिया की हर नामुमकिन चीज़ को हासिल किया जा सकता है । कार्यक्रम का संचालन मौलाना मोहम्मद दानिश चिश्ती ने किया । विदित हो कि मदरसा जामिया इस्लामिया चिश्तिया में प्रत्येक वर्ष दो दिवसीय कार्यक्रम किया जाता रहा है उसी क्रम मे इस वर्ष भी शनिवार से दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन खेल कूद चित्रकला प्रतियोगिता एवं साइंस मेला का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के छात्र छात्राओं रिदा कौसर ,एरम फात्मा, ओमालिया खातून, मोहम्मद शोएब ,मोहम्मद आकिब, मोहम्मद कासान आदि ने लोगों के सामने मनोहक कार्यक्रम पेश किया और विभिन्न प्रोजेक्ट को तैयार कर के अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया ।इस दौरान अंशुबग्गा ,गप्पू चौधरी, मोहम्मद अजमल, मक़सूद, अब्दुल मजीद , अफ़जाल, आरिफ, रफी ,शहबाज़ ,सुफियान ,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।