बरेली में बदमाशों का आतंक बंधक बनाकर के लूट की घटना को दिया अंजाम

0 minutes, 0 seconds Read
बरेली के नवावगज,तहसील के गांव बरखन में मंगलवार रात आठ बदमाशों ने कहर ढाया।
लोगों को बंधक बनाकर तीन घरों में डकैती डाली। बदमाश नकदी, मोबाइल के साथ ही भैंस और पड़िया भी लूट ले गए।
रात करीब एक बजे बदमाशों ने गांव में धावा बोला। सबसे प हले साप्ताहिक बाजार में प्याज विक्रेता लाल मोहम्मद और उनके बेटे मुमतियाज को दबोच लिया।

दोनों को बंधक बनाकर बदमाशों ने मारपीट की। उसके बाद 16000 रुपय, मोबाइल, टार्च, भैंस व पड़िया लूट ले गए।
इसके बाद बदमाश नत्थू शाह के घर मे घुसे और उनकी पत्नी के कुंडल लूटे।
 यहां से बदमाश सद्दीक अहमद के घर घुसने लगे तभी सद्दीक की पत्नी जाग गईं और शोर मचा दिया। इसपर डकैत भाग निकले।
ग्रामीणों के अनुसार लूटपाट के दौरान एक बदमाश का पर्स लाल मोहम्मद के घर पर गिर गया।
 ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पर्स की तलाशी ली तो उसमें फोटो, कागज और 35 रुपये मिले हैं।
पुलिस ने फोटो के आधार पर आरोपी के घर पर दबिश दी।
फिलहाल मामले की जांच चल रही है। पुलिस का कहना है कि पीड़ितों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही बदमाश पकड़ लिए जाएंगे।
बरेली पुलिस इतनी सख्ती करती नजर आ रही है
फिर भी क्राईम रूकने का नाम नही ले रहा 
बरेली कप्तान को सिग्घम कहा जाता है पर अवसोच तो इस बात का है चोर व मदमाशो का कहर रूकने का नाम नही ले रहा
बरेली से वीरेन्द्रसिहं की रिपोट

बरेली में बदमाशों का आतंक बंधक बनाकर के लूट की घटना को दिया अंजाम

0 minutes, 0 seconds Read
बरेली के नवावगज,तहसील के गांव बरखन में मंगलवार रात आठ बदमाशों ने कहर ढाया।
लोगों को बंधक बनाकर तीन घरों में डकैती डाली। बदमाश नकदी, मोबाइल के साथ ही भैंस और पड़िया भी लूट ले गए।
रात करीब एक बजे बदमाशों ने गांव में धावा बोला। सबसे प हले साप्ताहिक बाजार में प्याज विक्रेता लाल मोहम्मद और उनके बेटे मुमतियाज को दबोच लिया।

दोनों को बंधक बनाकर बदमाशों ने मारपीट की। उसके बाद 16000 रुपय, मोबाइल, टार्च, भैंस व पड़िया लूट ले गए।
इसके बाद बदमाश नत्थू शाह के घर मे घुसे और उनकी पत्नी के कुंडल लूटे।
 यहां से बदमाश सद्दीक अहमद के घर घुसने लगे तभी सद्दीक की पत्नी जाग गईं और शोर मचा दिया। इसपर डकैत भाग निकले।
ग्रामीणों के अनुसार लूटपाट के दौरान एक बदमाश का पर्स लाल मोहम्मद के घर पर गिर गया।
 ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पर्स की तलाशी ली तो उसमें फोटो, कागज और 35 रुपये मिले हैं।
पुलिस ने फोटो के आधार पर आरोपी के घर पर दबिश दी।
फिलहाल मामले की जांच चल रही है। पुलिस का कहना है कि पीड़ितों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही बदमाश पकड़ लिए जाएंगे।
बरेली पुलिस इतनी सख्ती करती नजर आ रही है
फिर भी क्राईम रूकने का नाम नही ले रहा 
बरेली कप्तान को सिग्घम कहा जाता है पर अवसोच तो इस बात का है चोर व मदमाशो का कहर रूकने का नाम नही ले रहा
बरेली से वीरेन्द्रसिहं की रिपोट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *