मायावती के जन्मदिन पर बसपा के वरिष्ठ नेता ने कहां माया होंगी देश की प्रधानमंत्री

0 minutes, 0 seconds Read

उत्तरप्रदेस की पूर्वे मुख्यमंत्री मायावती का 63 वा जन्म दिन कल्ट्रेट के पास मनाया गया। इस मौके पर सपा बसपा पार्टी के नेता दो दसक के बाद एक मंच पर दिखे इस मौके पर मौजूद थे। अकबरपुर विधायक राम अचल राजभर जलालपुर विधायक रितेश पाण्डेय पूर्व सांसद राकेस पाण्डेय पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त टाण्डा विधान सभा प्रभारी मनोज वर्मा जिला पंचायत सदस्य साधु वर्मा बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रामसीरोमडी वर्मा जाहिद अब्बास पूर्व बसपा नेता जरगाम मेहदी के पुत्र आरिफ हसन समाजवादी पार्टी के नेता मौजूद थे सपा जिला अध्यक्ष हीरालाल यादव पूर्व मंत्री संखलालमाझी टाण्डा के पूर्व विधायक हाजी अजीमुलहक पहलवान पूर्व मंत्री कटेहरी के बसपा से बिधायक और बसपा विधान मण्डल दल के नेता लाल जी वर्मा ने कहा अब सपा और बसपा एक हो गई है। आने वाले समय मे 15 अगस्त 2019 को बहन कुमारी मायावती को यह सौगात देनी है। की लाल किले से झंडा बहन कुमारी मायावती ही फहराए और जिले में विकास की रफ्तार रुक गयी है। खासकर टूटी फूटी रोड और मेडिकल कॉलेज की उपेक्षा हो रही है इस सबको पटरी पे लाने के लिए बहना को पीएम बनाने की आवश्यकता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *