फतेहगंज पश्चिमी।-सोमवार की प्रातः एक स्थान से कस्बे के मोहल्ला सराय निवासी कमर पुत्र शमशाद को पुलिस ने स्मैक पीते हुए दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसकी जेब से चार ग्राम स्मैक बरामद हुई चौकी प्रभारी संजीब कुमार ने बताया कि दो लोगो की  एक स्थान पर स्मैक पीने की सूचना मिली मौक़े पर पहुंचे तो दो लोग स्मैक पी रहे थे।   पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया एक स्मैकिया पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया  गिरफ्तार युबक को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया गिरफ्तार युबक स्मैक का लति बताया जाता है इससे पहले भी फतेहगज पाश्चिमी से कईं  युबको स्मैक के जुर्म में जेल भेजा चुका है  पर फतेहगज पाश्चिमी मे स्मैक का कारोबार रूकने का नाम नही ले रहा है
   पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया एक स्मैकिया पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया  गिरफ्तार युबक को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया गिरफ्तार युबक स्मैक का लति बताया जाता है इससे पहले भी फतेहगज पाश्चिमी से कईं  युबको स्मैक के जुर्म में जेल भेजा चुका है  पर फतेहगज पाश्चिमी मे स्मैक का कारोबार रूकने का नाम नही ले रहा है