गिरधरपुर में भव्य तरीके से हुआ एटीएम मशीन का उदघाटन

0 minutes, 0 seconds Read

बहेड़ी। तहसील बहेड़ी के सबसे बड़ी ग्राम पंचायत गिरधरपुर में सोमवार को एटीएम का उदघाटन काफी जोरों शोरों के साथ हुआ। गिरधरपुर गाँव जन्म से ही एटीएम सुबिधा से बंचित था तथा एटीएम से पैसा निकालने ग्रामीण बहेड़ी या रिछा एटीएम पर जाया करते थे। जहाँ से लोगों को अपना पैसा लाने में काफी रिस्क रहता था और काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता था। तथा अव ग्राम में एटीएम लगने से ग्रामीणों के चेहरों पर ख़ुशी का माहौल नजर आ रहा है तथा ग्रामीण काफी खुश हैं। और यहाँ पर एटीएम लगने से गिरधरपुर से साथ साथ आसपास के गाँव तिलमांची, चक नरकुंडा, जाम खजूर आदि गाँवों के लोगों को भी यहाँ से आसानी से एटीएम की सुबिधा मिल सकेगी। सोमवार को गिरधरपुर में एटीएम मशीन व वक्रांगी केंद्र तथा ग्रामीण बैंक की मिनी ब्रांच का उदघाटन एटीएम उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि रहे बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा गिरधरपुर के शाखा प्रबंधक श्री त्रिभुवन प्रकाश वर्मा ने प्रातः 11 बजकर 7 मिनट पर अपने हाथों से फीता काट कर किया। जानकारी के मुताविक सोमवार को वक्रांगी कम्पनी ने पूरे भारत वर्ष में लगभग पैंतीस सौ एटीएम मशीनों का उदघाटन एक साथ कराया गय है। और वक्रांगी का एक साथ एक ही समय पर सभी एटीएम का उदघाटन कराने का मकसद गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने का है। वहीं सोमवार को गिरधरपुर में भी ग्रामीण बैंक की मिनी ब्रांच के वक्रांगी केंद्र व एटीएम का उदघटन भी इसी समय पर हुआ। एटीएम व केंद्र संचालक बैंक मित्र सददाम हुसैन ने एटीएम समारोह की तयारी भी काफी अच्छे ढंग से की तथा केंद्र संचालक सददाम हुसैन ने अतिथि गण को गिफ्ट देकर सम्मानित भी किया। उदघाटन होने के बाद सभी ग्रामीणों को मिठाईयों का भी बितरण किया गया। इस मौके पर बैंक प्रबंधक ने ग्रामीणों को एटीएम व बैंकिंग सम्बन्धी जानकारी भी दी। एटीएम उदघाटन के मौके पर बड़़ौदा ग्रामीण बैंक शाखा गिरधरपुर के बैंक प्रबंधक श्री त्रिभुवन प्रकाश वर्मा , वर्तमान ग्राम प्रधान अब्दुल मतीन, भूतपूर्व प्रधान श्री शफीक अहमद तथा केंद्र संचालक सददाम हुसैन, अनाउंसर मास्टर फय्याज, आलम, मो हलीम, सज्जाद हुसैन, मो अज़ीम, शमशीर अहमद, आफ़ताब आलम, अकील अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *