जोधपुर की सेंट्रल जेल में फिर मिले मोबाइल तलाशी अभियान में चार मोबाइल, तीन सिम कार्ड, दो चार्जर एवं एक ईयरफोन बरामद
जोधपुर। देश की सबसे सुरक्षित कही जाने वाली जोधपुर की सेंट्रल जेल में मोबाइल व निषिद्ध सामग्री का मिलना जारी है। लगातार तलाशी अभियान के बावजूद कै दियों के पास मोबाइल व सिमें पहुंच रही है। रविवार को जेल में चलाए गए तलाशी अभियान में चार मोबाइल, 3 सिम कार्ड एवं चार्जर आदि बरामद किए गए। इसमें तीन बंदियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी गई। बंदी विचाराधीन बताए गए है। पुलिस ने जेल प्रशासन की तरफ से मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ की है। इसमें मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता है। रातानाडा थाने के एसआई बुधाराम ने बताया कि जोधपुर जेल में फिर मोबाइल आदि मिले है। जेल प्रशासन की तरफ से तलाशी अभियान चलाया गया। तब वार्ड संख्या 6 के बैरक नंबर 3 के पास बंदी शिवचरण, दीपक एवं मदन के पास से चार मोबाइल व तीन सिम बरामद हुई। इसके अलावा दो चार्जर एवं एक ईयरफोन मय डोरी जब्त हुआ। इन बंदियों के खिलाफ जेल प्रहरी मेहरराम विश्नोई ने रिपोर्ट दी है। रातानाडा पुलिस ने राजस्थान जेल अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया है। सनद रहे कि जोधपुर जेल में आए दिन मोबाइल, सिम, मादक पदार्थ एवं अन्य निषिद्ध सामग्री मिलती आ रही है।