बस्ती जिले के छावनी में बड़ी धूम से निकल जूलूसे मुहम्मदी काफी तादाद में शामिल हुए कस्बों के लोग उलमाए कराम भी शिरकत किये जूलूसे मुहम्मदी नारे तकबीर अल्लाहु अकबर की सदायें गूँजती रही और लोग एक दूसरे को मुबारक बाद देते नजर आए लतीफीया इण्टर कालेज के उलमाए कराम मौलाना जुनैद साहब ने पैगम्बरे इस्लाम की सीरत बयान कर करते हुए कहा कि पैगम्बरे इस्लाम पूरी कायनात के लिए रहमतुललिआलमीन बन कर आए और जालिमों के जुल्म के खिलाफ बगावत किया और जंग लड़ी गई जालिम की शिकस्त हुई और बातिल की जीत हुई इसी क्रम में कंप्यूटर टीचर लतीफीया इण्टर कालेज हारून खान व साइंस टीचर सरफराज खान ने पैगम्बरे इस्लाम को दुनिया के लिये बेमिशाल बताया मौलाना हामिद रजा गोंडवी के तकरीर को लोगों ने खूब तरजीह दी जूलूसे मुहम्मदी में उत्तर-प्रदेश के पूर्ब ऊर्जा राजमंत्री बृजकिशोर सिंह डिम्पल भी अपनी उपस्थिति रहे और अपने बयान में कहा कि हम सब भारत वासी गंगा, जमुनी तहजीब के मानने वाले हम सब के लिए आदर्श है मुहम्मद साहब की जिंदगी मुहम्मद साहब ने सिर्फ अरब के लिये ही नही और न ही मुसलमानों के लिए ही नही आप पूरी दुनियां के लिये अनुयायी बन कर आये आप की जीवनी से हम सब को सबक लेना चाहिए।