दिनांक 19 नवम्बर को टांडा थिरुआपुल के बगल स्थित आशिर्वाद गेस्ट हाउस में बजरंग दल द्वारा पूरे देश मे चल रहे त्रिशूल दिच्छा कार्यक्रम के अंतर्गत बजरंगदल टांडा तहसील के त्रिशूल दिच्छा का कार्यक्रम होना तय हुआ जिसके लिए जगह जगह बैठक कर इसकी तैयारी की जा रही है बैठक में बजरंगदल के जिला संयोजक सभी हिंदू समाज के नवयुवकों को आवाहन कर रहे है कि जिस पर हम नवदिन शक्ति स्वरूपा माँ दुर्गा का पूजा कर शक्ति अर्जित करतें हैं उसी शक्ति का प्रतीक भगवान शंकर का प्रसाद हमे धारण कर देश,धर्म,समाज की सुरच्छा की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेने की जरूरत है। इल्तिफ़ात गंज की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा आज का नवजवान अपने शक्ति का एकत्रीकरण कर के हुंकार भरने का काम करे तो आसुरी शक्तियां अपने आप नतमस्तक हो जाय हमे अपने समाज को शक्तिशाली बनाने की जरूरत है ताकि हमारे धर्म के मानबिन्दुओं पर कोई कुठाराघात न कर सकें उन्होंने आवाहन किया कि 19 ता0 को टांडा में आयोजित त्रिशूल दिच्छा कार्यक्रम में त्रिशूल धारणकर 25 नवम्बर को अयोध्या की धरती से हुंकार भर पूरी दुनिया को बताने का काम करें राम मंदिर में अब और विलंब नही होना चाहिए क्योंकि ये कोटि कोटि हिंदुओं की आस्था से जुड़ा प्रश्न है इसको नज़रअंदाज़ करना निश्चित रूप से महाप्रलय को आमंत्रण देने के समान होगा इसे सरकार को भी समझना चाहिए और कोर्ट को भी क्योंकि भगवान राम को टेंट में रहते एक लंबा समय बीत चुका इस बैठक में सागर,संजय सोनी,आलोक,अजय मोदी,शशि कसौधन,उमेश अग्रहरि,राजेन्द्र प्रसाद सिंह, अमन विश्वकर्मा,कृष्ना शर्मा हरिओम,बच्चालाल मौर्या,हरिकेश मोदनवाल,रामजीत गुप्ता,सुभाष गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे और देश धर्म समाज की रच्छा करने का संकल्प लिया