सपा नेता कटेहरी विधानसभा के मलखान सिंह एवं अखलाक सिद्दीकी -अंबेडकरनगर।13- केंद्र में समाजवादी पार्टी आई तो गांव में वॉलीबॉल स्टेडियम का होगा निर्माण- मलखान सिंह इब्राहिमपुर थाना अंतर्गत चितवईसिद्दी स्पोर्टिंग क्लब गांव में वॉलीबॉल दो दिवसीय प्रतियोगिता मे बतौर मुख्य अतिथिसमाजवादी पार्टी के नेता मलखान सिंह ने पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला बुलंद किया ।वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पहुंचने से गदगद कार्यकर्ताओं ने जमकर मलखान सिंह और समाजवादी पार्टी के नारे भी लगाए ।अपने नेता को बीच में पाकर कार्यकर्ता इस तरह फूले नहीं समा रहे थे जैसे मानो 2019 का चुनाव की जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हैं ।उन्होंने कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद करते हुए कहा कि केंद्र में अखिलेश सरकार की भूमिका अहम हुए तो गांव में वॉलीबॉल स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा।इसके साथ ही वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा कर उनकी पहचान बनाई जाएगी । मंगलवार की दोपहर वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता मलखान सिंह ने पहुंचकर खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया।इससे पहले वरिष्ठ सपा नेता अखलाक सिद्दीकी ने जोरदार स्वागत माला पहनाकर सिंह का किया ।वॉलीबॉल प्रतियोगिता में उन्होंने सहयोग राशि भी दिया।उन्होंने हर संभव वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सहयोग देने का आश्वासन भी दिया । हालांकि उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तत्कालीन अखिलेश सरकार के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव खेल के प्रति काफी लगाव रखते रहे। इसी को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने 5 साल में काफी हद तक इस दिशा में कार्य भी किया। लेकिन गैर समाजवादी पार्टी की सरकारों ने सिर्फ युवाओं को खेल से दूर रखा। उन्होंने कहा कि केंद्र में समाजवादी पार्टी की हिस्सेदारी हुई तो वॉलीबॉल के कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया जाएगा। जिसे लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष कटिबद्ध है। शुभारंभ का पहला मैच भुलेपुर हसवर व पकड़ी चौहान जनपद बस्ती के बीच खेला गया। आजमगढ़ अतरौलिया टीम ने बिछिया जनपद बस्ती को 17 गोल से हराया। 25 ओवर के मैच में आजमगढ़ अतरौलिया की टीम पहले वॉलीबॉल करते हुए 25 रन बस्ती जनपद की टीम बिछिया गंज महेज तेरा रन बनाया ।इस मौके पर सपा नेता जैद सिद्दीकी, पूर्व प्रधान खलीक उर रहमान, हाजी तौफीक,शैफ, आलम उमर बहादुरजमा,शकील,