बकायेदारों के खिलाफ राजस्व वसूली में हुई तेजी एक अदद बस को किया जब्त।

0 minutes, 1 second Read

बल्दीराय/सुलतानपुर बकायेदारों की अब खैर नही एस०डी०एम० ने दिखाई शख्ती की तीसरी कार्यवाही
 एसडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान नें आज बैंक के बड़े बकायदारों के खिलाफ़ वसूली अभियान चलाया। गाड़ी संख्या यूपी 44 टी 9287 विनोद कुमार जायसवाल पुत्र देव मणि जायसवाल निवासी ग्राम मायंग तहसील बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर बस जब्त कर तहसील परिसर में खड़ी करा दी जिसका मुतालबा 226484 अन्य कर सहित परिवहन विभाग का बकाया था बड़े बकायेदारों नें सरकारी बैकों का पैसा दबाये बैठे है जिससे सरकार को बहुत घाटा हो रहा है बड़े बकायेदार बैकों को चकमा देकर खूब चूना लगा रहैं है जिससे सरकार की  उन पर टेढ़ी नजर हो गयी है ।  सरकारी राजस्व घाटे की प्रतिपूर्ति हेतु राजस्व वसूली की जिम्मेदारी एसडीएम को दी गयी है ।

 एसडीएम बल्दीराय नें बताया कि आज वसूली अभियान के तहत एक अदद बस सवारी गाड़ी को कस्टडी में लेकर तहसील परिसर में खड़ी करा ली गयीं है ।उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अन्य बड़े बकायदारो के खिलाफ़ यह अभियान निरंतर चालू रहेगा बकायेदार समयानुसार बैंकों का कर्ज़ का भुगतान कर दें अथवा कार्यवाई के लिए तैयार रहें । बडे बकायदारों में मचा हड़कंप ।
मौके पर नायब तहसीलदार आर०के०पाल सहित अमीन सत्यदेव सिहं,सुरेश मिश्र,जालपा यादव अमीन, राकेश कुमार दूबे,जगदीश प्रसाद मिश्र  संग्रह समूह धावक रहे ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *