पुलिस अधीक्षक-मिड़ेंस सेन्टर कार्यालय के अधिकारियों ने आपस मे बिछड़े तीन परिवार को आपस मे मिलाया

0 minutes, 1 second Read

बस्ती उत्तर प्रदेश रिपोर्ट अनीस अहमद आज दिनांक 23/9/2018 को पुलिस कार्यालय में स्थिति परिवार परामर्श केंद्र जनपद बस्ती द्वारा बिछड़े परिवार को आपस में मिलाया । मामला परिवारिक विवाद बताया जा रहा है जिसकी वजह से पती/पत्नी एक दुसरे से अलग-अलग रह रहे थे। मामला जब मिड़ेन -सेन्टर कार्यालय पहुचा कार्यालय के अधिकारियों ने अपनी विवेक अनुभव के के अनुसार एक दूसरे की कमियों को गौर से सुना एक दूसरे को समझाया गया फिर एक-एक कर तीनों मामले सुलझ गए ।फिर पती/पत्नी ने एक दूसरे का मुँह मीठा कर के ये अस्वासन देते हुए दुबारा ऐसी गलती नही होगी और अपने -अपने घर को रवाना हो गए।

इस मौके काउंसलर कुलदीप मिश्रा, बीपी शुक्ल,श्याम बिहारी वर्मा,महिला थाना अध्य्क्ष श्रीमती मंजू सिंह ,एस आई पूनम श्रीवास्तव,महिला कांस्टेबल कायनात बानों, प्रियंका ओझा,जयश्री यादव कांस्टेबल सुरेंद्र प्रसाद आदि की मेहनत रंग लाई।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *